बल्लारपुर के घुग्गुस फैल परिसर मे मिट्टी कंपनी द्वारा मिट्टी का अंबारा। जनता परेशान
*जेष्ठ भाजप नेता चंदनसिंहभय्या चंदेल द्वारा हस्तक्षेप कर न्याय की मांग
बल्लारपुर/
घुग्गुस फैल यह बल्लारपूर शहर की काफी पुराणी बस्ती है।सबसे पुराणी कोल माईन्स इस परिसर मे होणें से यहा काफी संख्या मे नागरिक पिढी दर पिढी से निवास करते आ रहे है।बताया जा रहा है।की वेकोली के मिट्टी कंपनी द्वारा इस परिसर के आवासीय क्षेत्र मे मिट्टी डाल कर नागरिको को परेशान करणे की शिकायत स्थानिक नागरीको ने भाजप के जेष्ठ नेता तथा वन विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष
चंदन सिंह चन्देल से की गयी इस सिलसिले मे चंदनसिंह चंदेल व युवा नेता ऍड रंनजयसिंह द्वारा घुग्गुस फैल का दौरा किया उनहोणे देखा यहा वेकोली की मिट्टी कंपनी ने स्थानिय परिसर मे मिट्टी डाल रखी है बल्लारपुर ओपन कास्ट माईन्स की मिट्टी कंपनी ने यहाँ रह रहे लोगो के घरो तक मिट्टी का अम्बर लगा दिया है, वहा के निवासियों को आशंका है, की उनके मकानों को भी तोडा जायेगा इससे भयभीत हो करीब चार सव नागरिको की शिकायत और समस्या जेष्ठ नेता ने सुनि और और बाद मे वेकोलि, बल्लारपुर को
जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर चंदन सिंह चन्देल ने तत्काल तहसीलदार,पुलिस थाना अधिकारी,सब-एरिया वेकोलि, बल्लारपुर को फोन करके चर्चा की और 26 मार्च को सुबह 9 बजे घुगुस फैल मे उपस्थित रहकर संतोषजनक समाधान निकाला जाये ऐसा कहा और चंदन सिंह चंदेल ने इस पूरी घटना को स्थानीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, सुधीर मुनगंटीवार को फोन के माध्यम से विस्तृत जाणकारी देकर अवगत कराया I
0 टिप्पण्या