7 अप्रैल को चंदनसिंह चंदेल के जन्मदिन पर रक्तदान शिबिर का आयोजन
बल्लारपुर_ /
भाजपा के वरिष्ठ नेता, तथा महाराष्ट्र वनविकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल के 81 वें जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की तर्हा इस वर्ष भी रक्तदान सेवा समिति बल्लारपुर के ओर से सोमवार 7 अप्रैल को स्थानीय डा झाकीर हुसेन वार्ड बल्लारपुर के एकदंत लॉन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.याद रहे चंदनसिंह चंदेल का जन्मदिन रक्तदान देकर ही मनाया जाता है।
और यह रक्त जनहित मे उल्लेखनीय है कि औद्योगिक जिला चंद्रपुर जहां कामगार वर्ग बडी मात्रा मे रहता है।इस वर्ग मे रक्त की अत्यंत आवश्यकता होती है।इस जिले में रक्त की आपूर्ती मे कमी हो गई है. सरकारी अस्पताल और निजी रक्त बैंकों में भारी मात्रा मे रक्त उपलब्ध नहीं होता बाहर से रक्त मंगाया जाता रहा है. जिले में रक्त की भारी विकट स्थिति है. रक्तदान से ही किसी जरूरतमंद मरीज, घायल को जीवनदान दिया जा सकता है.
इस स्थिति को देखते हुए चंदनसिंह चंदेल के जन्मदिन पर हर वर्ष क्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में सभी इच्छुक रक्तदाता बढ चढकर हिस्सा लेकर और अपना रक्तदान देकर मानवीय सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान देंते है.और इस वर्ष भी ऐसा अवसर आया है।रक्तदान सेवा समिती की औरसे जनता ने बडे पैमाणे मे रक्तदान देकर अपना मनुष्य जीवन सार्थक करे ऐसा आव्हान समिति की ओर से कीया जा रहा है।
0 टिप्पण्या